लिंजीगंज बाजार में एक युवक की साइकिल चोरी…
मानवता तार तार करते हुए व्यापारियों ने पुलिस के सामने जमकर पिटाई लगाई…
फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- लिंजीगंज बाजार में एक युवक की साइकिल चोरी हो गई थी जिसके आरोप में दूसरे युवक को पकडा गया और उसे विद्युत पोल में बांधकर मानवता तार तार करते हुए व्यापारियों ने पुलिस के सामने जमकर पिटाई लगाई। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलेआम धज्जियां उडाई है।
शहर के बजरिया निवासी सचिन ने आरोप लगाया कि बीते दिवस लिंजीगंज में सामान लेने के लिए गया था। जहां उसकी साइकिल हथियापुर केे रहने वाले एक युवक ने चोरी कर ली थी। जिसकी शिनाख्त करने पर उसे पकड लिया गया और उसकी विद्युत खम्बे से बांधकर जमकर पिटाई लगाई। वहीं मामले की सूचना पर पहंुची पुलिस ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के सामने भी उसे मारापीटा हैे। तमाशबीन बनी रही पुलिस ने काफी देर बािद युवक को छुडाया है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…