लॉक डाउन में बची अंग्रेजी/देशी शराब,पान मसाले का हिसाब किसके पास…

लॉक डाउन में बची अंग्रेजी/देशी शराब,पान मसाले का हिसाब किसके पास…

लाकडाउन ने बहुतों को किया मालामाल!…

लखनऊ:- सूत्रों की मानें तो जिस तरह से इस समय भारत देश का हर एक सदस्य कोविड-19जैसी महामारी से निपटने के लिए जद्दोजहद में लगा हुआ है तमाम लोग भुखमरी के कगार पर हैं! रोज कमाने खाने वाले मजदूर एक-एक पैसे के लिये परेशान हैं भरसक उ०प्र०सरकार मजदूरों की आर्थिक मदद कर रही है! वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस समय पान मसाला और शराब को दुगनी तिगुनी कीमतों पर बेचकर अपनी जेबें भरने में लगे है इनके जैसों के लिए किसी भी सरकारी आदेश का फर्क नहीं पड़ता है अगर इन जैसे समाज के दुश्मन सौदागरों के हरकतों की जाँच कर ली जाये तो सारी असलियत सामने आ जायेगी लाकडाउन को केन्द्र सरकार ने 25/3/20 को लागू किया था तथा पान मसाले और शराब की बिक्री पर पाबन्दी लगा दी थी ! जब से लॉक डाउन आरम्भ हुआ तब से अभी तक का स्टॉक चेक कर लिया जाए तो सारी बातें अपने आप सामने आ जायेंगी लॉक डाउन के समय बची हुई शराब तथा पान मसाले का स्टॉक कौन चट कर गया वो बचा हुआ शराब तथा पान मसाला ब्लैक में बेच कर किसने पैसा कमाया उ०प्र० सरकार को चाहिये इसकी जाँच करवा कर सत्य सामने लाये! शराब तथा पान मसाले की अवैध कमाई खाने वाले कौन है?

वरिष्ठ पत्रकार अनिल मेहता की कलम से