लॉक डाउन के समय जानवरों के भोजन की व्यवस्था लगातार चलायी जा रही है…
जिंदगी अनमोल है इंसान हो या जानवर इससे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : विनोद दीक्षित…
हमारे जानवर बहुत भूखे हैं इन्हें भोजन करवाने के लिए समाजसेवी आगे आएं :मोहन श्याम शर्मा…
मथुरा /उत्तर प्रदेश( विनोद दीक्षित ) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव मोहन श्याम के नेतृत्व में आज लॉक डाउन के 41 वे दिन कैंट रेलवे स्टेशन पुराना बस स्टैंड क्वालिटी तिराया ,विकास बाजार,कंकाली मंदिर , भूतेश्वर डीग गेट मसानी चौराहा ,कच्ची सड़क,गोकुल रेस्टोरेंट पर लगातार बंदरों, गायों, नंदी बाबा, कुत्ते के लिए भोजन के लिए चलाई जा रही मुहिम l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा इस त्रासदी के समय लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं लेकिन हम अपने जानवरों को इस भागमभाग में भूल गए जानवरों की स्थिति बहुत खराब है इसलिए हमारी समिति के द्वारा इंसानों के साथ जानवरों के भोजन की व्यवस्था लगातार करवाई जा रही है जिससे इंसानों के साथ जानवरों की जिंदगी बचाई जा सके l प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा ने कहा है आज के समय इस संक्रमण बीमारी कोरोना कोविड-19 से हर कोई अपने अपने हिसाब से जूझ रहा है लेकिन इस त्रासदी में हमारे जानवर जो कि हमारी संस्कृति है वह आज के समय बहुत भूखे हैं मैं सभी सेवन करता हूं अपने आसपास घूमने वाले जानवरों को मानवीय संवेदना के कारण भोजन जरूर करवाएं अगर यह लोग ही नहीं बचेंगे तो हमारी संस्कृति भी नहीं बचेगी जानवर भी हमारी संस्कृति की पहचान है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है l इस अवसर पर रवि चौधरी ,अतुल शर्मा, मनीष चौधरी जीतेंद्र अरोरा, गौरव वर्मा शामिल रहे l
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…