राजस्थान से सिसेंडी पहुंचे 41 लोगों को कस्बा के अंदर स्थित विद्यालय में किया क्वॉरेंटाइन…
कस्बा वासियों में दहशत गांव के बाहर भी विद्यालय में रोका जा सकता था…
मोहनलालगंज/लखनऊ कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश के गांवों में पहुंचे लोगों क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ऐसा सरकार का आदेश है लेकिन मोहनलालगंज प्रशासन ने सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए बीकानेर राजस्थान से सिसेंडी में पहुचे 41 लोगो को प्रशासन ने लापरवाही के साथ कस्बे के बीचोबीच में बने प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया। वहीं प्रशासन की लापरवाही से हजारों कस्बे वासियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसेंडी में आज दोपहर को कुल 41 लोग बीकानेर राजस्थान से आकर गाँव में प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन खबर लगते ही गाँव के समाजसेवी प्रदीप सिंह पूर्व प्रधान राजेश जायसवाल राजा बाथम विकास बाथम असगर अली गाँव के तमाम लोगो ने अम्बालिका कालेज के पास ही रोक लिया और तुरंत मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा व थाना प्रभारी गऊदीन शुक्ला को सुचना दी गई सूचना देने के बावजूद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचे जिसके बाद चौकी इंचार्ज सिसेंडी मौके पर पहुंच कर सभी बाहरी व्यक्तियो को अपने कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान को बुलाकर उनके सुपुर्द किया प्रधान ने गांव के बीचों बीच बने प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया जिसमे गंदगी का अम्बार पहले से है बीच गाँव में रोकने से गांव के लोगो में नाराजगी जाहिर की जबकि गाँव के बाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय साधन सहकारी समिति जैसी कई बिल्डिंग हैं गाँव के लोगों का कहना की गाँव के बाहर बनी बिल्डिंगों में भी ही रोकना था।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…