स्कूटी व साइकिल की हुई टक्कर, भाई-बहन घायल…
इटावा- भरथना अपनी बहिन व उसके बच्चों को उसकी ससुराल ले जा रहे स्कूटी सवार भाई के सामने एक साइकिल सवार लडकी आ जाने से स्कूटी फिसली। जिससे साइकिल सवार लडकी बाल-बाल बची। जबकि भाई-बहिन समेत भांजे घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जनपद औरैया के थाना अछल्दा के गांव जरैला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र श्रीकृष्ण अपनी बहिन पूजा, भांजे अंशुल, भांजी वैष्णवी को थाना सैंफई के गांव नगला केहरी घर से छोडने जा रहे थे। जैसे ही वह भरथना-ऊमरसेंडा मार्ग पर नहर पुल के समीप पहुंचे। सामने से आ रही साइकिल सवार एक लडकी को बचाने के चक्कर में स्कूटी फिसल गई। जिससे प्रदीप कुमार को गम्भीर चोटें आयीं। वहीं दोनों बच्चों व महिला के चोटें आयीं। राहगीरों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। इसी क्रम में भरथना-विधूना मार्ग स्थित सुबह 6 बजे छोला मन्दिर के समीप नगला गोपी बाहरपुर निवासी रक्षपाल सिंह पुत्र रामभरोसे बाइक से अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान सामने से एक बाइक सवार को बचाने में गाडी फिसल जाने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहाँ से इटावा के लिए रिफर कर दिया गया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…