कोरोना के प्रकोप से चल रहे राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन…

कोरोना के प्रकोप से चल रहे राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन…

फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोरोना के प्रकोप से चल रहे राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन में बाहर से आये क्वारेन्टाइन सेंटर में अवधि पूर्ण कर चुके 18 परिवारों के 23 लोग आज घर जाते समय भावुक हो उठे। रुंधे गले और नम आंखों से उन्होंने यहां पहुंचे जिलाधीश का सर झुकाकर आभार किया। प्रशासन की शानदार व्यवस्थाओं के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया। प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए राजकीय बस द्वारा उन्हें उनके गांव तक भेजने का इंतजाम किया।
दद्दू जी बाबू सिंह एग्रीकल्चर महाविद्यालय में बने क्वारेन्टाइन सेंटर में आज अवधि पूर्ण कर चुके अमृतपुर के 18 परिवारों को विदाई देने पहुंचे जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें बड़ी मात्रा में पर्याप्त खाद्यान्न और मास्क देकर विदाई दी। उन्हें ताकीद किया कि वह घर जाकर लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने के साथ-साथ अपने पड़ोसियों को भी सरकार के नियमों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। घर पहुंचने के बाद भी बेवजह बाहर नहीं निकलेंगे। खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी के बेहतर बर्ताव पर गद्गद ग्रामीण भावुक हो उठे। उन्होंने क्वारेन्टाइन सेंटर में बेहतर व्यवस्थाओं और पौष्टिक भोजन स्वच्छ माहौल के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सेंटर में रहकर उन्हें साफ-सुथरी जिन्दगी जीने का सलीका भी सीखने को मिला

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट