07 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट के 10,000 नगद 04 तमंचा विभिन्न बोर, 05 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस 04 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल फोन आदि बरामद…

07 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट के 10,000 नगद 04 तमंचा विभिन्न बोर, 05 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस 04 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल फोन आदि बरामद…
जनपद प्रतापगढ़/थाना कोहड़ौर दिनांक 26.04.2020 को थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चमरौधा नदी पुल के पास से 07 शातिर अभियुक्तों 1-लालू प्रसाद 2-नीरज कुमार 3-सुभम 4-शंकर उर्फ रविशंकर 5-शहवान अली उर्फ कल्लू 6-मो0 शाहिल 7- चन्दन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 10,000 नगद, 04 तमंचा विभिन्न बोर, 05 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 04 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल फोन आदि बरामद हुये।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट/चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना कोहड़ौर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-लालू प्रसाद निवासी त्रिलोकपुर मठिया थाना पीपरपुर अमेठी।
2-नीरज कुमार निवासी परशुरामपुर थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़।
3-सुभम निवासी पूरे सेई नरहरपुर थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़।
4-शंकर उर्फ रविशंकर निवासी खमोर थाना कन्धई प्रतापगढ़।
5-शहवान अली उर्फ कल्लू नि0 मदुरा रानीगंज कोहड़ौर प्रतापगढ़।
6-मो0 शाहिल मदुरा रानीगंज कोहड़ौर प्रतापगढ़।
7-चन्दन नि0 त्रिलोकपुर मठिया थाना पीपरपुर अमेठी।
बरामदगी
1 लूट के 10,000 नगद, 04 तमंचा विभिन्न बोर, 05 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 2-04 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल फोन आदि
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…