कैट द्वारा कोविड 19 सहायता हेतु मास्क और पी पी ई किट एस एस पी कानपुर नगर को सौंपी गई…

कैट द्वारा कोविड 19 सहायता हेतु मास्क और पी पी ई किट एस एस पी कानपुर नगर को सौंपी गई…

कानपुर/उत्तर प्रदेश:- कानपुर नगर की आम जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अपने और अपने परिवार के स्वास्थ को भी नजरअंदाज कर पूरी मुस्तैदी से दिन रात लगे हुए डी आईं जी /एस एस पी कानपुर अनंत देव तिवारी को पुलिस प्रशासन के स्वास्थ सुरक्षा हेतु कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट देश के व्यापारियो का संगठन) द्वारा 5000 (थ्री लेयर) मास्क और अति आवश्यक 10 पी पी ई किट कैट टीम द्वारा “कैट के राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोरा के नेतृत्व में” प्रतिनिधि मंडल ने सौंपेे।
प्रतिनिधि मंडल ने सभी सामग्री एस एस पी कानपुर व एसपी राजकुमार अग्रवाल एसपी ईस्ट कानपुर को सौंपी।
कैट के राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोरा ने कहा कि कैट देश के सभी प्रमुख शहरो में पुलिस प्रशासन के स्वस्थ हितार्थ मास्क और पी पी ई किट सौपेगा जिससे की प्रशासन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रतिनिधि मंडल में पंकज अरोरा के साथ मुख्यसहयोगी शीलू वर्मा, सुरेंद्र वर्मा , कानपूर महानगर सर्राफा एसोशिएसन के महामंत्री अशोक बाजपेई वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमाल वर्मा कैट के महामंत्री उमाशंकर चौरसिया, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी के अध्यक्ष महेश वर्मा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल साउथ के अध्यक्ष मणीन्द्र नाथ सोनी रजत शर्मा आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…