मीडिया पर जमकर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- लोग कहते हैं मैं सबसे मेहनती राष्ट्रपति हूं…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को अपने काम-काज और रूस की जांच कवरेज को लेकर अमेरिकी समाचार मीडिया पर जमकर बरसे।उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली। ट्रंप ने कहा कि वह सुबह से देर रात तक काम करते हैं, और इतने महीनों में उन्होंने व्हाइट हाउस को भी नहीं छोड़ा है।
अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि लोग उन्हें ‘सबसे मेहनती राष्ट्रपति’ कहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि देश के इतिहास में किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में अपने पहले कार्यकाल में संभवतः उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया है।ट्रंप ने ट्वीट करके कहा- ‘जो लोग मुझे जानते हैं और हमारे देश के इतिहास को जानते हैं, वे कहते हैं कि मैं इतिहास का सबसे मेहनती राष्ट्रपति हूं। मुझे इस बारे में तो पता नहीं, लेकिन मैं एक मेहनती व्यक्ति हूं और शायद इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति की तुलना में अपने शुरुआती साढ़े तीन सालों में मैंने सबसे ज्यादा काम किया है,मुझे फर्जी खबरों से नफरत है!’
दूसरे ट्वीट में ट्रंप ने कहा- ‘मैं सुबह से लेकर देर रात तक काम करता हूं, व्यापार सौदों, सैन्य पुनर्निर्माण जैसे कामों के लिए कई महीनों से मैं व्हाइट हाउस से बाहर भी नहीं गया (सिवाय जहाज के अस्पताल लॉन्च के) और फिर मैंने असफल NYTimes में अपने काम-काज के बारे में एक कहानी पढ़ी।अमेरिकी मीडिया की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस घोर अन्याय को ठीक करने के लिए फर्जी समाचार संगठनों सहित सभी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि- ‘रूस पर किए गए काम पर नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले रिपोर्टर, जो सभी पूरी तरह से गलत साबित हो गए हैं, क्या वो अपने पुरस्कार वापस करेंगे जिससे कि वो वास्तविक रिपोर्ट और पत्रकारों को दिए जा सकें जो कि सही हैं।उन्होंने आगे कहा कि ‘नोबल कमेटी एक्ट कब बनेगा? बेहतर हो कि जल्दी बने!’
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,