महिला बाल विकास जन सहयोग सेवा संस्थान अध्यक्ष आर.के राना,करा रहे हैं…

महिला बाल विकास जन सहयोग सेवा संस्थान अध्यक्ष आर.के राना,करा रहे हैं…

प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया एप्स आरोग्य सेतु डाउनलोड…

करोना वायरस के नियंत्रण के लिए हम सबको सरकार के निर्देशों का पालन मिलजुल कर करना है-आर.के.राना…

जरवल बहराइच-महिला बाल विकास जन सहयोग सेवा संस्थान अध्यक्ष आर.के राना ने लगभग 50 लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया एप्स आरोग्य सेतु डाउनलोड करवाया।वहीं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ती आशा बहू जन कल्याण एसोसिएशन की अध्यक्ष परमेश कुमारी ने भी जरवल कस्बा के ग्राम हरचंदा में घर घर जाकर आरोग्य सेतु ऐप्स डाउनलोड करवा रही हैं।
महिला बाल विकास जन सहयोग सेवा संस्थान अध्यक्ष आर.के राना ने कहा कि जो लोग आरोग्य सेतु डाउनलोड करने से इंकार कर रहे हो या सोशल डिस्टेंडिंग का पालन ना कर रहे हो उनका नाम, पता,सहित बनाकर ग्राम प्रधान या आशा को उपलब्ध करवा दें।जिससे लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा सके।

करोना वायरस के नियंत्रण के लिए हम सबको सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मिलजुल कर प्रयास करना है इस मौके पर ग्राम प्रधान मुदस्सिर,आशा संगनी भी मौजूद रही।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…