जंगल से भटक कर आबादी के क्षेत्र में पहुंचा हिरण,कुत्तों से घिरा हिरण को बचाया ग्रामीणों ने…
जरवल कस्बा के ग्राम अठाईसा में जंगल से भटक कर आबादी के क्षेत्र में पहुंचा हिरण,कुत्तों से घिरा हिरण को बचाया ग्रामीणों ने
एक हिरण कुत्तों से घिर गया और बुरी तरह घायल हो गए अट्ठाईसा में रहने वाले शिक्षक पंकज त्रिपाठी ने गांव वालों की मदद से उसे बचाया और पुलिस विभाग को तत्काल सूचित किया मौके पर पहुंचे 112 डायल पुलिसकर्मी। घाघरा घाट वन रेंज के कर्मचारी हिरण को घायल अवस्था में इलाज के लिए ले गए इस मौके पर ग्राम पूर्व प्रधान सुनील सिंह एवं प्रवीण सिंह गोकुल गुप्ता सिराज अहमद गुड्डू हारून यह सभी मौजूद रहे।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…