कस्बे में पुलिस बल के साथ एसडीएम ने किया पैदल भ्रमण…

कस्बे में पुलिस बल के साथ एसडीएम ने किया पैदल भ्रमण…

इटावा- लखना भरथना कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन में कस्बा बकेवर व लखना का उपजिलाधिकारी भरथना ने ईओ बकेवर, लखना व प्रभारी निरीक्षक बकेवर के साथ मुख्य मार्गों का पैदल भ्रमण करके लोगों को लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने की अपील की। सड़क पर निकल रहे लोगों को कारण पूछा, बे वजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने जमकर लठियाया।
एसडीएम इन्द्रजीत सिह, ईओ बकेवर अजय कुमार, ईओ लखना देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह, एसएसआई सुरेश चन्द्र व उपनिरीक्षक राजवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ बकेवर स्थित भरथना रोड, इटावा रोड, औरैया रोड व लखना रोड का पैदल भ्रमण किया। कस्बा का बाईपास तिराहे से होकर कालिका मन्दिर होते हुए स्टेट बैंक से होकर सर्राफा बाजार से मातन मुहाल से नया नहर पुल होकर ईकरी रोड तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान रास्ते में निकल रहे लोगों को रोककर आने जाने का कारण पूछा इसके अलाबा कुछ लोग बेबजह सडकों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने जमकर लठियाया व हिदायत देते हुए अपने घरों में परिवार के साथ इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से खुद व परिवार को बचाने के लिए समय विताएं। आगे जो शासन आदेश जारी किया जाएगा उस पर अमल करना होगा। वहीं भरथना में कोई भी फल-सब्जी विक्रेता जमीन पर फड लगाकर बिक्री न करें। हथठेलों के माध्यम से नगर के प्रत्येक वार्ड में जाकर बिक्री करे। ताकि खरीददारी करने के दौरान ग्राहकों की भीड एकत्रित न हो। यह बात शनिवार की सुबह कस्बा के बालूगंज मेें लगने वाली सब्जी व फल की दुकानों को हटवाने के दौरान उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने कही। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, कार्यवाहक थाना प्रभारी दिनेश कुमार, चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण, पालिका कर्मी रामजी भदौरिया आदि मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…