पुलिस के नाम पर वाहनों से कर रहे अवैध वसूली के तार मध्यप्रदेश के फूप थाने से जुड़े…
इटावा- लॉकडाउन में अवैध तरीके से मध्य प्रदेश सीमा से भूसे से भरी गाड़ियों को पास कराने के लिए अवैध वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों पर बढ़पुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात एक बड़ी कार्रवाई की। भूसे मालिकों की शिकायत पर थाना पुलिस ने वसूली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मध्य प्रदेश के एक सरगना को नगदी व कार समेत चम्बल पुल के पास स्थित शिव मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके दो साथी पुलिस को देखकर भाग निकलने में कामयाब रहे। वहीं पकड़े हुए युवक ने बताया कि उसका एक साथी नकुल श्रीवास व एक अन्य भागने में कामयाब रहे वही आपकी जानकारी के लिए बता दें नकुल श्रीवास मध्य प्रदेश की सीमा पर फूप थाना में रसोईया का काम करता है। और फूप टीआई का खासम-खास बताया जा रहा है। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दविश डाल रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने बताया कि भूसे की गड़ियों से अवैध वसूली शिकायत पर शुक्रवार की रात चेकिंग कर रहे थे। तभी सिंघल होटल के सामने तीन व्यक्तियों को खड़ा देखा गया। जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने खुद को भूसा गाड़ी के ड्राइवर बताया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उनसे भूसा गाड़ियों को वार्डर से पास कराने के लिए जबरदस्ती पांच-पांच सौ रुपए लिए हैं और वह लोग चम्बल पुल पर स्थित शिव मंदिर के पास खडे़ हैं। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो वहां एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। पुलिस के पास पहुंचने पर कार में बैठे तीनों युवक अलग-अलग दिशा में भागने लगे। जिस पर हमराह सिपाहियों ने एक सदस्य रिषभ भदौरिया निवासी ग्राम अहेती जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश को धर दबोचा। जबकि उनके दो साथी नकुल श्रीवास व एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 4600 रुपये व कार बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह लोग गाड़ियों को बार्डर पास कराने के नाम पर अवैध रुप से पैसा लेते है जिनमें से कुछ पैसे उसके पास एवं कुछ पैसे उसके साथियों के पास है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 386,188,269,270 भादवि व 03 महामारी अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…