एसडीएम पल्लवी मिश्रा के फटकार के बाद संबंधित अधिकारियों ने पकड़ी तेजी…
गांव में गली गली किया जा रहा है दवा का छिड़काव मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह मौजूद…
मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के फटकार के बाद ग्राम सभा पुरसेनी के गोपालखेड़ा गाँव मे सैनिटाइजेशन का काम शुरू हुआ।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जहाँ शहर से लेकर गांव तक लगातार सैनिटाइज कराए जा रहे हैं वही कुछ अधिकारी अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।मोहनलालगंज के ग्राम सभा पुरसेनी के ग्रामीणों ने कई बार अपने ग्राम सभा को सैनिटाइज कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के सामने गांव को सैनिटाइज कराने की मांग रखी इसके पश्चात भी गांव को सैनिटाइजेशन नहीं कराया गया। वही मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के फटकार के बाद संबंधित अधिकारियों ने टैंकर के माध्यम से ग्राम सभा पुर सैनी के ग्राम गोपाल खेड़ा में केमिकल का छिड़काव करवाया । इस दौरान मौके पर मौजूद लेखपाल राजकिशोर द्विवेदी, सेक्रेटरी राजकरन ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, राजेश सिंह भंडारी हिमांशु सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित रहे, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने सभी लोगों से यह अपील भी की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहे बहुत ही ज्यादा आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले। घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें व बैंक, , राशन की दुकान, सब्जी मंडी आदि सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाए रखें।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…