सोशल मीडिया सेल द्वारा कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्.19) के दृष्टिगत की जाने वाले कार्यवाही का विवरण…

सोशल मीडिया सेल द्वारा कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्.19) के दृष्टिगत की जाने वाले कार्यवाही का विवरण…

लखनऊ 22 अप्रैल। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 16.03.2020 से सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी की जा रही है।
दिनांक 16.03.2020 से 21.04.2020 तक सोशल मीडिया पर प्राप्त आपत्तिजनक पोस्ट के विरुद्ध कुल 508 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं, जिनमे से 136 अभियोग भ्रामक सूचना अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध, 276 अभियोग सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाली पोस्ट करने वालों के विरूद्ध एवं 96 अभियोग अन्य कारणों, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने आदि के विरूद्ध पंजीकृत किये गए हैं ।
पुलिस मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया सेल 24 घंटे कार्यरत है। अभी तक कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किये गये लाॅक डाउन से सम्बंधित 3719 ट्वीट मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल को प्राप्त हुए, जिनमें चिकित्सीय सहायता एवं दवा उपलब्ध करवाने के 225, भोजन उपलब्ध करवाने के 390, लॉकडाउन के उल्लंघन के 1371 एवं अन्य ट्वीट विभिन्न विषयों पर प्राप्त हुए है, जिनका संज्ञान लेकर सम्बंधित जनपद के माध्यम से आवश्यक सहायता/कार्यवाही की गयी ।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,