पुलिस महानिदेशक द्वारा लाॅकडाउन के दृष्टिगत रमजान माह पर पुलिस प्रबंध के दिये गये निर्देश…
लखनऊ 22 अप्रैल। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को कोरोना (ब्वअपक.19) वायरस से रोकथाम के उद्देश्य से लाॅकडाउन के दृष्टिगत रमजान माह के अवसर पर पुलिस प्रबंध के संबंध में मुख्यतः निम्न निर्देश दिये गये हैः-
जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक धर्मगुरूओं से अपील करने का अनुरोध करें।
धर्मगुरूओं द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाये कि जुलूस न निकालें, सामुहिक रूप से एक स्थान पर एकत्रित होकर कोई धार्मिक कार्यक्रम न किये जाये। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाये।
पुलिस द्वारा अपने वाहनों के लाउडस्पीकर द्वारा लाॅकडाउन का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाये।
सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्षीय मजिस्ट्रेट के साथ निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन किया
जा रहा है। प्रभावी गश्त कर यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी भीड़-भाड़ किसी भी दशा में इकठ्ठा न होने पायें।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक/इन्स्टाग्राम/ट्विटर/ व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका प्रभावी खण्डन किया जाये।
थानावार एवं आसूचना के आधार पर साम्प्रदायिक/शरारती तत्वों व चिन्हित व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
संवेदनशील इलाकों में यूपी 112/पुलिस पिकेट/गश्त को और अधिक सुदृढ़ किया जाये।
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाये।
नागरिक सुरक्षा संगठन आदि के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,