पालघर मॉब लिंचिंग: अभी तीन सौ और आरोपियों की पुलिस को है तलाश….
जंगल में छिपे होने का शक, ड्रोन की मदद ली जाएगी- सीआईडी टीम/पुलिस ने गांव में डाला डेरा…
मुंबई। महाराष्ट्र के गडचिंचले गांव में हुई मॉब लिंचिंग में दो साधू और एक ड्राइवर की हत्या के मामले में प्रशासन तेजी से कार्रवाई में जुटा है। इस हत्याकांड के 300 से अधिक आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को कई आरोपियों के जंगल में छिपे होने का शक है, ऐसे में इन 300 से अधिक आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ड्रोन की मदद लेगी। इस मामले में पुलिस 101 लोगों को पहले ही पकड़ चुकी है। 16 अप्रैल को दो महंत और उसके ड्राइवर की निर्मम हत्या की गई थी। इसकी जांच सीआईडी को दी गई है। सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है।
गडचिंचले गांव में हुई मॉब लिंचिंग में दो साधु और एक ड्राइवर की हत्या के मामले में प्रशासन तेजी से कार्रवाई में जुटा है। इस हत्याकांड के 300 से अधिक आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गडचिंचले गांव में डेरा डाले हुए है।ठाणे जिला ग्रामीण पुलिस की फोरेन्सिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया है और कुछ सैम्पल लिए हैं।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,