कैबिनेट मंत्री पुत्र गौरव वर्मा ने लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय लोगों को वितरण किया खाद्यान्न व मार्क्स…
खिले गरीबों के चेहरे…
फखरपुर(बहराइच) वि0ख0 अंतर्गत ग्राम अलीपुर दौराना में लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सहकारिता मंत्री जी के पुत्र विधानसभा सयोंजक गौरव वर्मा ने प्रति दिन की भांति आज भी गरीब मजदूर असहाय लोगों को मास्क व खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए,अजीत वर्मा नंदवल निवासी ने सवाल किया कि जिन गरीब परिवार के पास राशनकार्ड व आधार कार्ड नही है उनकी क्या व्यवस्था है सरकार के पास। मंत्री पुत्र ने बताया कि मैंने पहले ही अपने कार्यकर्ताओं को बता दिया था कि ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर मुझे दीजिए हम स्वयं इसकी व्यवस्था करेंगे। वहीं बैठे पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशाल सिंह मुन्ना भाई व राम बचन सोनी को आदेशित किया अपने सेक्टर की गरीब लोगों की सूची जिनके पास न राशन कार्ड न आधार कार्ड हो बनाकर मुझे दीजिए। सरकार व समाज सेविको द्वारा ब्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर बृजेन्द्र वर्मा,उदय सिंह, गोपाल सिंह, सुनील वर्मा, सोनू गुप्ता, सुवेद वर्मा,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
संवादाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…