विधायक ने पृथ्वी दिवस पर किया पौधरोपण…

विधायक ने पृथ्वी दिवस पर किया पौधरोपण…

इटावा- पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने जिला क्षय रोग चिकित्सालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन चल रहा है लोग घरों में हैं परंतु आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम लोग पौधा रोपण करते हुए यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें प्रकृति संरक्षण के लिए भी कार्य करने होंगे।
जल संरक्षण निर्मल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियां औद्योगिक क्षेत्र पूर्ण रूप से बंद है जिसके कारण नदियों में भी प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है। साथ ही धरती का तापमान भी कम हो रहा है। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. बीएल संजय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश भटेले, चीफ फार्मासिस्ट विशाल स्नातक, जितेंद्र कुमार, अनस सुलेमान, शेखर पोरवाल, अरुण वर्मा, हैप्पी जैन, विधायक प्रतिनिधि हरिनारायण बाजपेई, जबर सिंह शाक्य मौजूद रहे। इसी क्रम में कोरोना महामारी के चलते विडियो कॉलिगं कर ऑनलाइन विश्व पृथ्वी दिवस समाज उत्थान समिति ने गोष्ठी गोष्ठी कर अपने वागो व गमलो में लगाये गये पौधो की देखभाल कर मनाया। अध्यक्षता कर रहे हरीशंकर पटेल ने कहा कि जगलों से जंगली जनवार गायब हो रहे हैं,पर्यावरण प्रदूषित हो रहा हैं, प्रदूषित पानी पी रहे है,धूल से भरी हवा में सांस ले रहे हैं। आओ हम सब मिलकर प्रथ्वी को हरा -भरा कर पृथ्वी का कर्ज उतारे। इस दौरान, रमेश चंद्र, अशोक राजपूत, संजीव शाक्य, डा. अनिल शंकर, प्रशांत जैन, अशोक यादव, संजीव राजपूत, अनिल राजपूत, सुधा राजपूत, गरिमा शाक्य, श्रुति पटेल मौजूद रहीं।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…