रमजान में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जिम्मेदारी से करें पालन- चेयरमैन…

रमजान में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जिम्मेदारी से करें पालन- चेयरमैन…

इटावा- नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नौशाबा फुरकान ने देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सरकार व प्रशासन के निर्देशों के तहत रमजान में लॉकडाउन व सोशल डिस्ट्रेन्स का पूरी जिम्मेदारी से पालन करें।
चेयरमैन नौशाबा ने कहा कि जनता की यह जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर कोरोना के खात्मे के लिए प्रशासन का सहयोग करें। गरीबों, असहायों की मदद के लिए आगे आना होगा और इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कोई भी पड़ोसी भूखा न रहे। डीएम के नेतृत्व में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। पूर्व चेयरमैन व सेकेटरी शाही मस्जिद नौरंगाबाद फुरकान अहमद ने कहा है कि रमजान मुबारक का पवित्र महीना 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है। मुस्लिम समाज की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन के प्रयासों का समर्थन कर रमजान की इबादत लॉकडाउन व सोशल डिस्ट्रेन्स का पालन करते हुए घरों पर करें। इसी में देश, प्रदेश और समाज का हित है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रमजान में तराबीह, नमाज, रोजा अफ्तार आदि इबादतों को घरों पर ही अंजाम देने। घरों के अंदर भी सोशल डिस्ट्रेन्स का पालन करें। रमजान रहमतों, बरकतों, गुनाहों से तौबा करने का पवित्र महीना है। रमजान में इबादत का 70 गुना सवाब पुण्य मिलता है। रमजान में अल्लाह, ईश्वर से यह दुआ करें कि कोरोना वायरस नामक बीमारी से हमारा मुल्क और समाज और देशवासी महफूज रहें।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…