संकट के दौर में स्नेह और माधुर्य के अनुपम मिश्रण के बीच आकांक्षा समिति के हाथों राहत सामग्री और मास्क पाने वाले जरूरतमंदों में खुशी की लहर…

संकट के दौर में स्नेह और माधुर्य के अनुपम मिश्रण के बीच आकांक्षा समिति के हाथों राहत सामग्री और मास्क पाने वाले जरूरतमंदों में खुशी की लहर…

फर्रुखाबाद। संकट के दौर में स्नेह और माधुर्य के अनुपम मिश्रण के बीच आकांक्षा समिति के हाथों राहत सामग्री और मास्क पाने वाले जरूरतमंदों में न केवल खुशी की लहर है बल्कि यह एहतमाम भी है। उनके द्वार पर परिवार सहित एलर्ट है फिर चाहे वह जिले के आलाधिकारी हों या फिर उनकी जीवन संगिनी।
मिसेज डीएम मंजू सिंह के नेतृत्व में आज आकांक्षा समिति ने डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थित रैन बसेरे में प्रख्यात समाजसेविका और वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. रजनी सरीन के संयोजन में चलाई जा रही निशुल्क रसोई का अवलोकन किया तो यहां भोजन की गुणवत्ता की परख में लाजबाव स्वाद मिला। सादा भोजन यहां समिति की सदस्यों को स्वयं खाने को मिला तो ससम्मान भोजन करते लोगों को देख समिति ने इस रसोई को लाजबाव करार दिया।
आकांक्षा समिति ने आज नगर के प्रमुख स्थानों पर जिलाधिकारी की पत्नी श्रीमती मंजू सिंह के निर्देशन में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये। कोरोना यो(ाओं को मास्क दिये गये। समिति की उपाध्यक्ष डाॅ. उषा सैनी पेंसिया ने कहा कि संकट के इस काल में भोज्य सामग्री की फूड बैंक में कमी नहीं है। श्रीमती मंजू सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह लाॅक डाउन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल को मानें। हम जरूरतमंदों को उनके घर तक सहायता देने जायेंगे। यहां समिति की सदस्य मिसेज पुलिस अधीक्षक, दीपिका त्रिपाठी सहित जनपद स्तरीय आलाधिकारियों की पत्नियां मौजूद रहीं। समिति की वरिष्ठ सदस्य डाॅ. सरीन ने जिलाधिकारी की पत्नी मंजू सिंह सहित सभी पदाधिकारियों का यहां अभिनंदन किया

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…