पारस अस्पताल लोगों के लिए परेशानी का कारण बना…
इटावा- भरथना आगरा का पारस हाॅस्पीटल इन दिनों प्रशासन व क्षेत्रीय जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। किडनी का उपचार कराकर 20 दिन पहले अपने घर आये व्यक्ति की सूचना ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन व चिकित्सीय टीम ने एम्बुलेंस से संदिग्ध व्यक्ति को जाँच हेतु जिला चिकित्सालय भेजा।
उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर क्षेत्र के गांव नगला गनू में पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. अमित दीक्षित ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को सूचना दी गई कि उनके गांव में पारस हाॅस्पीटल से उपचार कराकर वापस लौटा एक व्यक्ति अरविन्द सिंह यादव 47 वर्ष पुत्र देवजीत बिना किसी जाँच के अपने घर में रह रहा है। जिसके आधार पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल समेत अन्य चिकित्सीय टीम गांव में पहुंच गई और सम्बन्धित व्यक्ति के उपचार सम्बन्धी दस्तावेज देखे, तो पता चला कि उक्त व्यक्ति किडनी रोग से पीडित है तथा अपने उपचार के लिए कई बार पारस हाॅस्पीटल आगरा आवागमन हुआ। अन्तिम बार वह विगत 1 अप्रैल, 2020 को वापस लौटा है। ग्रामीणों को आज इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया। अधीक्षक श्री दीक्षित ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को एम्बुलेंस से जाँच हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है तथा पूरे गांव को सैनिटाइज कराकर जाँच रिपोर्ट आने तक आसपास क्षेत्र में बैरीकेटिंग लगाकर परिजनों को घर में ही प्रतिबन्धित किया गया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…