डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान…

डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान…

इटावा- लॉकडाउन के 27वें दिन आज ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मयोगियों का जगह जगह लगातार सम्मान किया जा रहा है। जन चेतना समिति के अध्यक्ष राघुवेंद्र यादव ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों व पत्रकारों का सम्मान किया। अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही, पुराना शहर चौकी इंचार्ज राम प्रताप, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज नीतेन्द्र वशिष्ठ, एसडी फील्ड चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार व उनके हमराहियों सहित उनके डयूटी स्थल पर पहुंचकर सम्मान किया।
इसी क्रम में नौरगाबाद चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा ने नौरंगाबाद चौराहे पर दो पहिये वाहनों की हवा निकली व आने वाले को वापस लौटाया और अगर नियम का उल्लंघन करोगे तो कार्यवाही की जायेगी। वहीं लखना। कोरोना संक्रमण के लाॅकडाउन का दश झेल रहे लोगों को अब अपनी पकी खडी साल भर के पेट का हिसाब भी अब बदलते मौसम के चलते किसानों पर कहर बनकर टूटने लगा जिसके चलते सोमबार की सुबह हुई बूंदाबांदी से किसानों के खेतों में पकी खडी गैंहू की फसलों के न कटने से चिंता की लकीरें माथे पर देखी जा रही हैं। इधर कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा किये गये लाॅकडाउन से अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं इस समय कोई काम काज भी नहीं हो पा रहा है। इधर आज सुबह अचानक हुई बूंदाबांदी व बिजली की कडक के साथ गडगडाहट से किसानों को परेशानी में डाल दिया है। पकी व कटी पडी फसल को इस बूंदाबांदी ने संकट में डाल दिया है। अब तो किसानों को इस बूंदाबांदी से माथे पर चिंता की लकीरें खडी कर दी हैं। अब अगर पानी बरसेगा तो निश्चित ही किसानों पर दोहरी मार पडती देखी जायेगी।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…