विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को समाजसेवी ने किया सम्मानित…
वहीं कर्मचारियों को मास्क सेनीटाइजर भी वितरित किए…
निगोहा/लखनऊ कोरोना जैसी वैश्विक बिमारी के कारण लाँकडाउन में जहां लोग अपने घरों में सिमटे हैं। वहीं निगोहां के समाजसेवी शैलेंद्र सिंह दीपू कोरोना योद्धाओं में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच निगोहां स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर उनको हौसला अफजाई करते हुए , साबुन और सैनिटाइजर मास्क, माल्यार्पण व फूल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निगोहां के समाजसेवी शैलेंद्र सिंह दीपू ने बताया कि डा०,मेडिकल टीम,सरकारी कर्मचारी , पुलिस, मीडिया के साथ विद्युत विभाग भी एक अहम कड़ी है। जो लाक डाउन होने के बावजूद भी रातों दिन मेहनत करते हैं सुचना मिलते ही फाल्ट हुए स्थानों पर पहुंचकर सही करते हैं ग्रामीणों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं । समाजसेवियों द्वारा शनिवार को एसडीओ संजय त्रिवेदी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ में निगोहां अवर अभियंता आशुतोष कुमार, अवर अभियंता मोहनलालगंज राजेश कुमार , मंदीप सिंह, अतुल तिवारी सहित समस्त स्टाफ को मास्क, सैनिटाइजर व माल्यार्पण के साथ फूल देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग भी कोरोना वायरस के योद्धा में सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर समाजसेवी शैलेंद्र सिंह दीपू के साथ रजनीश शुक्ला, सुधीर शुक्ला मौजूद रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…