वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के द्वारा…
कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते भूखी गायों को,और अवारा जानवरो को संपूर्ण भोजन कराया गया…
रामनगर/उत्तराखंड: आज मोहल्ला इन्दिरा कालोनी मे वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के द्वारा कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते भूखी गायों को और अवारा जानवरो को संपूर्ण भोजन कराया और पानी भी पिलाया गया। उन्होंने बताया इन बेजुबान गायों ने मुझे चारो तरफ से घेर लिया मैने भी इन बेजुवान गायों को हाथ फेर कर अपनेपन का एहसास कराया। आज सुबह अचानक गायो का एक झुंड मेरे आवास के आस पास घूम रहा था ,मैने तुरन्त सभी को संपूर्ण भोजन कराया और पानी पिला कर खुशी हुई, सभी गाय पेट भरने के बाद एक साथ जिस रास्ते आई थी वापस चली गयी, तत्पशचात मे रेलवे कालोनी के पास ग्राऊडं मे पंछियों को दाना डालने पहुंचा तो देखा की बेहद कमजोर एक घोडा बैठा रो रहा है जब उसको हमने दाना डाला तो जल्दी जल्दी खाने लगा फिर बामुशकिल खडा हुआ और सभी दाना खा लिया आप फोटो को करीब से देखेंगे तो इस बेजुवान के आँसू आपको दिख जायेगे ये घोडो के मालिक मेहनत का काम कराने के बाद ऐसे ही छोड देते है, इन पर कार्यवाही होनी चाहिये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट...