104 मजदूरों को घाघराघाट पर पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा…
बाहर से आए सौ से अधिक लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत भेजा गया घर…
जरवलरोड-विभिन्न महानगरों से ट्रक और डीसीएम के माध्यम से बहराइच जा रहे 104 लोगों को घाघरा घाट पर पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया तथा इनको मेडिकल चेकअप के दौरान फिट पाए जाने पर उन्हे घर भेज दिया गया है आने वाले सभी लोग गैर जनपदों के निवासी है
कोरोना कोविड19 महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा लाकडौन के कड़ाई से पालन कराने के कड़े निर्देश के बावजूद भी अन्य प्रदेशो से लोगों का आवागमन ज़ारी है शनिवार को महाराष्ट्र व वुन्देलखड से ट्रक और डीसीएम से ले जाए जा रहे हैं 104 मजदूरों को घाघराघाट पर पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया इनको डीसीएम पर त्रिपाल तान कर बहराइच लाया जा रहा था बाहर से आने वाले सभी मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद मैं मेडिकल चेकप कराया गया है ये सभी मजदूरी पेसा लोग हैं उन्होंने बताया कि वहां खाने-पीने की दिक्कत है आने लगी थी जिसके चलते किसी तरह से घर के लिए निकलना पड़ा पकड़े गए मजदूरों में गोंडा वश्रावस्ती जनपद के लोग शामिल है।
सामुदायिक स्वास्थ्य में मुस्तफाबाद के अधीक्षक डॉ निखिल सिंह ने बताया है कि सभी 104 लोग मेडिकल चेकअप में फिट पाए गए उनको किसी प्रकार के सिम्टम्स नहीं है इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है
प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड बृजेंद्र पटेल ने बताया है कि बीसीए में ट्रकों पर भरकर लाए जा रहे थे तथा पुलिस तलाशी के दौरान इन्हें घागरा घाट पर रोक लिया गया है तथा सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में मेडिकल चेकअप कराया गया है
इस मौके पर कैसरगंज उपजिलाधिकारी बाबूराम कैसरगंज क्षेत्राधिकारी डाक्टर जंग बहादुर यादव ,नयब तहसीलदार विजय शुक्ला रहे मैजूद।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…