वितरण व्यवस्था में धांधली करने पर राशन कोटा निलंबित, रिपोर्ट दर्ज…

वितरण व्यवस्था में धांधली करने पर राशन कोटा निलंबित, रिपोर्ट दर्ज…

इटावा- विकास खंड बढ़पुरा के ग्राम प्रतापनेर चैगान के राशन डीलर विनय प्रताप के विरुद्ध वितरण व्यवस्था में धांधली करने की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह ने दर्ज कराई है। ग्राम के लोगों ने राशन डीलर द्वारा धांधली करके कार्ड धारकों को राशन नहीं देने की शिकायत की थी।
एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराई तो पाया गया कि डीलर ने 50 प्रतिशत राशन का वितरण दर्शाया लेकिन मौके पर शेष राशन उपलब्ध नहीं पाया गया। फलतः के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में पूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए राशन दुकान को निलंबित किया गया। प्रतापनेर चैगान के राशन कोटेदार विनय के पास इसी विकास खंड के ग्राम बुलाकी पुर लुहन्ना के राशन वितरण की दुकान भी सम्बद्ध थी। दुकान के निलंबन के बाद अब बुलाकीपुर लुहन्ना की राशन दुकान को ग्राम कांधनी के कोटेदार दुर्गाप्रसाद के यहां सम्बद्ध की गयी है तो वहीं आज निलंबित प्रतापनेर चैगान की राशन दुकान को प्रतापनेर के ही नगला हरजू के राशन डीलर राकेश कुमार के यहां सम्बद्ध किया गया। इससे पूर्व पिछले सप्ताह इसी विकास खंड के ग्राम पंचायत अजबपुर झिंगुपुर के राशन डीलर की दुकान को निलंबित कर थाना बढ़पुरा में डीलर गजेंद्र सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्रामीणों ने समाचार पत्रों के माध्यम से की गई शिकायत में कहा था कि डीलर ने अप्रैल माह में फ्री अथवा अन्य किसी प्रकार का राशन कतई वितरण नहीं किये जाने के साथ पूर्व से ही राशन वितरण में भारी अनिमितताएं बरती जा रही है। एसडीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराने के साथ कार्रवाई की गई थी।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…