जिले में निकला पहला कोरोना पाॅजीटिव एरिया सील…
इटावा- जसवंतनगर के नगला भगत में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही निवासियों की जांच के लिये सैम्पल कलेक्शन टीम को गांव में भेज दिया गया है। पेशेंट की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि उसके संपर्क में आये अन्य लोगो की जांच कर वायरस को फैलने से रोका जा सके।
डीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग धैर्य से काम ले और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घर पर सुरक्षित रहे। इस वायरस से बचने का सिर्फ एक उपाय है वो है सोसल डिस्टेंसिंग। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी सुविधा पहले से ही उपलब्ध करा दी गई है इस लिये कोशिश करे कि घर है सामान मंगा ले बाहर न निकले तभी आप अपने और अपने परिवार को इस खतरनाक वायरस से बचा सकते है। इसी क्रम में आगरा के कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल से इलाज करा कर लौटे दो परिवारों को किया गया आइसोलेट। पुरविया टोला के दो परिवार आगरा के जिस हॉस्पिटल से इलाज करा कर लौटे है वहाँ कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है जिसके बाद उस हॉस्पिटल को सील कर दिया गया था और वहां के रिकॉर्ड के अनुसार वहाँ से इलाज करा कर लौटे हर परिवार की जांच की जा रही है। आगरा के डीएम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस व कोविड 19 कि जांच टीम लोगो के घर पहुंची और परिवारी जनों से पूंछतांछ कर इस बात की जानकारी एकत्रित की कि आगरा से वापस आने के बाद लोग कहाँ कहा गए और किस किस से मिले ताकि सभी की जानकारी कर संभावित खतरे से बचने के उपाय कर लिये जाएं। पुलिस और कोविड 19 कि टीम ने उक्त लोगो को निर्देशित किया कि जब तक जांच रिपोर्ट नही आ जाती तब वो किसी से न मिले और न किसी को अपने घर आने दे। और आसपास के लोगो से भी दूरी बनाए रखने के लिये कहा। आप लोग अपने घरों में रहे और बाहर से आने वालों की सूचना कंट्रोल रूप उपलब्ध कराए ताकि समय रहते बचाव के उपाय किये जा सके।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…