इब्तिदा द बिगनिंग फॉउन्डेशन भी कर रहा है ज़रूरतमंदों की हर सम्भव मदद…

इब्तिदा द बिगनिंग फॉउन्डेशन भी कर रहा है ज़रूरतमंदों की हर सम्भव मदद…

बिना किसी दिखावे के गरीबों तक खाद्य सामग्री मास्क सैनिटाइजर पहुंचा रही है इब्तिदा द बिगनिग फॉउन्डेशन…

जहाँ एक तरफ देश और दुनिया में कोरोना नामक महामारी पैर पसारे हुए है इस महामारी में सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन के चलते दैनिक मजदूरों के घरों में जीवन व्यतीत करने में कठिनाइयाँ होने लगी हैं वहीँ पूरे देश में अलग अलग राज्यों में शासन प्रशासन सामाजिक संस्थाएं गरीबों असहाय जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने में कोई कसर नही छोड़ रही है कुछ सक्षम लोग अपने अपने क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों की परेशानियों को भी दूर करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं यूँ तो गरीबों ज़रूरतमंदों को घर घर राशन सामग्री पहुँचाने में समस्त समाज सेवी व सम्पूर्ण प्रशासनिक अमला लगा हुआ है लेकिन एक संस्था जिसका नाम इब्तिदा द बिगनिग है वो भी गुपचुप तरीके से लॉक डाउन के दौरान पिछले कई दिनों से ज़रूरतमंदों असहाय लोगों के घर घर बिना किसी फोटोग्राफी के घर की ज़रूरत का राशन सामग्री मास्क सैनिटाइजर पहुँचाने की भूमिका निभाने में अग्रसर है पीलीभीत निवासी इब्तिदा द बिगनिग फॉउन्डेशन की प्रबंधक
शिफाना अजमल से जानकारी करने पर पता चला है कि जो सेवा हमारी संस्था कर रही है वो स्वयं द्वारा आपसी सहयोग से की जा रही है हमारी संस्था उत्तर प्रदेश उत्तरांचल राजस्थान हरियाणा दिल्ली बिहार सहित कई राज्यों में आई विपत्ति के समय मदद कर चुकी है किसी ज़रूरतमन्द की मदद करना कोई बड़ी बात नही है बड़ी बात है सेवा करने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए वो भी बिना किसी दिखावे के बिना किसी भेदभाव के ताकि हमारा हिंदुस्तान स्वस्थ रहे और देश में भाईचारा व आपसी सौहार्द बना रहे

पत्रकार सदर सैफ़ी की रिपोर्ट…