वरिष्ठ भाजपा नेता पति तरूण माहेश्वरी ने आज विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के साथ कस्बे के पत्र वितरकों को राशन किट, सैनिटाईजर, मास्क व लंच पैकेट बाटे…

वरिष्ठ भाजपा नेता पति तरूण माहेश्वरी ने आज विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के साथ कस्बे के पत्र वितरकों को राशन किट, सैनिटाईजर, मास्क व लंच पैकेट बाटे…

फर्रूखाबाद। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीती माहेश्वरी के वरिष्ठ भाजपा नेता पति तरूण माहेश्वरी ने आज विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के साथ कस्बे के पत्र वितरकों को राशन किट, सैनिटाईजर, मास्क व लंच पैकेट बांट उनका अभिनंदन किया। नगर पंचायत की कम्युनिटी किचन में पहुंच जरूरतमंदों को घर घर खाना पहंुचाने के निर्देश दिए। यहां विकलांग को राहत पैकेज सौंपा।
लाॅक डाउन को लेकर एलर्ट जिला प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधि सेवा की कोई भी कसर बाकी नही छोडना चाहते। क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह ने आज भाजपा नेता तरूण माहेश्वरी व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मुन्ना कुमार पासी के साथ समाचार पत्र वितरकों के हौसले को बढाने के लिए खूब दम भरा। जहां मौजूद पत्र वितरक ब्रजेश पांडेय, सोवरन सिंह, अनुज, लल्ला, राहुल चैरसिया, धर्मेन्द्र कुमार, दीपू, अनंतराम, अजय श्रीवास्तव को राहत किट बांटी। इसके बाद सामुदायिक किचन में पहुंच पंचायत अध्यक्ष पति तरूण माहेश्वरी ने कहा कि जरूरतमंदों की सूची बनाए जाये। जिससे कि उन्हे घर बैठे लंच पैकेेट पहुंचाये जा सके। यहां पहुंच दिव्यांग सुनील कुमार पुत्र नरेशचन्द्र निवासी मोहल्ला नई बस्ती ने भाजपा नेताओ को बताया कि उसे खाना नही मिल रहा जिस पर विधायक ने उसे किट व खाना उपलब्ध कराया। इस दौरान शिव कुुमार गोयल, अनिरूध्द प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…