*गली में स्थित दुकान पर लगी भीड़ देख जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों के…*

*गली में स्थित दुकान पर लगी भीड़ देख जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों के…*

*खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए…*


*फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:* ।जिले में लाॅक डाउन का पालन कराने को लेकर सक्रिय जिला प्रशासन कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता। खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर की संकरी गलियों में भी औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। गली में स्थित दुकान पर लगी भीड़ देख जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जहां भीड़ देखें वहां एफआईआर लिखकर कार्रवाई की जाये। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न जिलाधिकारी मानवेनद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अचानक तलैया फजल इमाम मोहल्ले में धावा बोल दिया। यहां संकरी गली में दुकान पर भीड़ लगी देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। लाॅक डाउन का उल्लंघन करने की दिशा में विजय सक्सेना पुत्र रामप्रकाश, रामवीर पुत्र धनीराम, आरिफ पुत्र लाल मोहम्मद निवासीगण तलैया फजल इमाम के विरू( मुकदमा लिखवाने के निर्देश दिये। उधर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जो लोग लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते मिले उनसे सख्ती से निपटें।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*