*महिला सिपाही न तो मास्क लगाई थी और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थीं…*

*महिला सिपाही न तो मास्क लगाई थी और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थीं…*

*यह नजारा देख कोतवाल ने महिला सिपाही की क्लास लगा दी…*

*और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी…*

*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:*। जहां एक ओर लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन जीह तोड प्रयास कर रहा है। वहीं लाॅक डाउन का पालन करने का सबब सिखाने वाले ही उसका उल्लंघन कर रहे है। जब यह नजारा शहर कोतवाल ने देखा तो उन्होने महिला सिपाही को ई रिक्शा से उतारकर समझाया और मास्क पहनने की हिदायत दी है।
बताते चले कि शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय आज क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद त्रपौलिया चैक पहुंचे। चैक पर वह पुलिस के जवानों को नागरिकों से दुव्र्यवहार न करने की सलाह दे रहे थे। साथ ही राह निकलने वालों को रोककर उनसे घर के अंदर रहने की अपील कर रहे थे। उसी दौरान उन्होने देखा कि एक ई रिक्शा रेलवे रोड की ओर से आ रहा था। जिसमें भीड भाड थी। कोतवाल के निर्देश पर पुलिस ने रिक्शें को रूकवाया तो उसमें सिविल ड्रेस में महिला सिपाही बैठी थी। महिला सिपाही न तो मास्क लगाई थी और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थीं। यह नजारा देख कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने महिला सिपाही क्लास लगा दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी है।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*