*कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन दिन रात एक किए हुए है…*

*कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन दिन रात एक किए हुए है…*

*वहीं दूसरी लाॅक डाउन का उल्लंघन करने से लोग बााज नही आ रहे…*

*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश*। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन दिन रात एक किए हुए है। वहीं दूसरी लाॅक डाउन का उल्लंघन करने से लोग बााज नही आ रहे है जिस कारण प्रशासन को सख्ती बरतने पर मजबूर होना पड रहा है। लाठियां खाने के बाद लोग अपने घरों में दुबक जाते है। उससे पूर्व वह सडको पर घूमकर आनंद लेते नजर आते है। देर शाम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और जहां भीड भाड दिखी वहां लोगो को खदेडा और घर के अंदर रहने की चेतावनी दी।
जिलाधीश मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ बीते दिवस की देर शाम सडको पर निकले उन्होने भीड भाड वाले इलाके मे स्वयं जाकर लोगो को समझाया और लोगो को घर के अंदर रहने की सलाह दी। जो लोग पुलिस का कहना नहीं मान रहे थे उन पर लाठियों की बरसात भी हुई। लाठियां चटकती देख लोगो में भगदड मच गई। पुलिस के भय की वजह से लोग घर में दुबक गयें। प्रशासन ने यह अभियान फतेहगढ से लेकर गुडगांव देवी मंदिर तक चलाया।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*