आदर्श नागरिक सेवा संस्थान ने की लोगों को खाद्य सामग्री की मदद…
सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिले…
कानपुर/उत्तर प्रदेश: आदर्श नागरिक सेवा संस्थान कानपुर नगर एवं एंटी क्राइम कमीशन के द्वारा आज वार्ड -11सफीपुर के देवीगंज मे एवं पोखरपुर शिव गोदावरी चौकी कानपुर के लोगों को खाद्य सामग्री प्रतिदिन की तरह आज बहस्पतिवार दिनांक 09-04-2020 को भी गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी l खाद्य सामग्री लेते हुए लोगों ने बताया यहाँ बहुत समस्या है हम लोग मजदूरी का कार्य करते है व चौका बर्तन का कार्य करते है हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है और ना ही हमारे मोहल्ले मे सफाई कार्य हो रहा है l
संस्थान लोगों से अपील करती है कि जिनको खाने की समस्या है वह इस नम्बर- 9473862626 पर संपर्क कर सकते है l
संस्थान लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी देती है l और एक दूसरे से सोशल डिस्टैन्सिंग को भी बनाये रखने को भी समझाती है l
संस्थान की टीम मे प्रदीप चौधरी, दिलीप शर्मा, सोनू कठेरिया, पारुल सिंह, अंशु प्रताप सिंह ,नमो नारायण दीक्षित, संजय कुमार, चन्द्र मोली अग्निहोत्री है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…