भले ही देश के दुश्मन बनकर लोग लाॅक डाउन का उल्लंघन करने में जुटे हों लेकिन शहर मोहल्ला मदारवाड़ी की रहने वाली पांच वर्षीय निष्ठा लाॅक डाउन को लेकर काफी गंभीर…
फर्रुखाबाद। भले ही देश के दुश्मन बनकर लोग लाॅक डाउन का उल्लंघन करने में जुटे हों लेकिन शहर मोहल्ला मदारवाड़ी की रहने वाली पांच वर्षीय निष्ठा लाॅक डाउन को लेकर काफी गंभीर है। जिस दिन से लाॅक डाउन हुआ है उस दिन से निष्ठा अपने घर से नहीं निकलती है। उसने स्लोगन लिखा है कि लाॅक डाउन मेें यदि उसके पापा भी घर से बाहर निकले तो उन्हें दो की जगह चार डंडे मारे जायें। ऐसी नन्हीं प्रतिभा के जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं। नन्हीं परी संदेश दे रही है कि लाॅक डाउन के समय कोई भी बाहर न निकले सभी लोग लाॅक डाउन का पालन करें। जब देश सुरक्षित तो हम सभी सुरक्षित हैं। इस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का हम सभी को साथ देने की जरूरत है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…