दिवरासई प्रेमी युगल हत्याकांड खुलासा, चार गिरफ्तार…
प्रेमिका का चाचा, पिता, भाई सहित चचेरे भाई ने मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम…
इटावा- भरथना दिवरासई प्रेमी युगल हत्याकाण्ड का मास्टर माइंड निकला प्रेमिका का चाचा, पिता, भाई सहित चचेरे भाई ने मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से प्रेमी युगलों के शव प्रेमी के ही कुऐं में फेंक दिये थे।
दिवरासई प्रेमी युगल हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसओजी प्रभारी सतेन्द्र यादव, सर्विलांस प्रभारी बैचेन सिंह व कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही ने बताया कि हत्याकांड के नामजद आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आज भोर होते ही करीब साढे छह बजे झिन्दुआ मोड पर गेट के पास खडे हत्याकाण्ड के नामजद प्रेमिका सुलेखा के पिता रामप्रसाद पुत्र हुकुम सिंह, सनी कुमार पुत्र रामप्रसाद, चचेरा भाई सौरभ पुत्र राजीव उर्फ राजी व राजीव उर्फ राजी पुत्र रामस्वरूप निवासीगण ग्राम दिवरासई को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कडाई से पूछताछ पर उपरोक्त नामजदों ने पुलिस के समक्ष उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पुत्री सुलेखा के साथ गांव के युवक अंकित पुत्र प्रदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर युवक अंकित के परिजनों को रोकने की हिदायत भी दी थी। लेकिन दोनों प्रेमी युगल का मोबाइल पर सम्पर्क लगातार बना हुआ था। जिसके कारण चाचा राजीव उर्फ राजी ने योजनाबद्ध तरीके से अपने पुत्र सौरभ के जरिये प्रेमी अंकित को झांसा देकर बुलाया था और गेहूं के खेत पर ले जाकर चारों लोगों ने मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रेमिका सुलेखा को भी मौके पर बुलाया गया। प्रेमी का शव देखकर सुलेखा चीखने लगी। जिस पर मुंह पर कपडा रखकर दबाते हुए सुलेखा की भी हत्या कर दी। घटना से भयभीत नामजद चारों लोगों ने हत्याकाण्ड के साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से प्रेमी युगल के शवों को प्रेमी अंकित के ही कुंये में इस उद्देश्य से फेंक दिये, ताकि घटना का खुलासा होने पर आत्महत्या प्रतीत हो सके। पुलिस ने मुकदमें के वादी प्रदीप कुमार शाक्य पुत्र रामनाथ शाक्य नि. दिवरासई द्वारा लिखाये गये मुकदमें में आरोपी सौरभ, राजीव उर्फ राजी, रामप्रसाद, सनी कुमार आदि की तलाश शुरू कर दी थी और फोन से मिली काॅल डिटेल के आधार पर पुलिस ने प्रेमी युगल हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया। जिसमें प्रेमिका का चाचा हत्याकांड का मास्टर माइंड निकला।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…