डीएम, एसएसपी ने दिए कोरोना बचाव के निर्देश…

डीएम, एसएसपी ने दिए कोरोना बचाव के निर्देश…

इटावा- लॉकडाउन के 14वें दिन आज डीएम जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने कोरोना वायरस के चलते शहर क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर स्थिति का जायजा लिया। जनता से कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए दिशा निर्देशों के पूर्ण रुप से पालन करने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की।
इसी क्रम में लखना में संक्रमण के देश व प्रदेश में बढते मरीजों के चलते लाॅकडाउन में कस्बा में प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी ने बेबजह बाजारों में घूम रहे लोगों को घर में रहने को कहा। इस संक्रमित बीमारी से बचाव करने की अपील की। लगातार बढ रही देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या के बाद अब पुलिस प्रशासन ने एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह व चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी, एसआई राजवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मुख्य बाजारों के अलाबा व कस्बा के मुहल्ले भी खंगालने में जुट गये हैं। जिसमें सोमवार की शाम गलियों में बाहर झुंड लगाकर बैठे लोगों पर हल्का बल प्रयोग करने के साथ उठा बैठक व दौड लगाकर नसीहत देकर अपने परिवारों के साथ घरों में रहने को कहा। जबकि कुछ शरारती उपद्रवी तत्वों के द्वारा बार बार गलियों में चक्कर लगाने पर उनको भी नहीं बख्शा गया। इस समय दिनों दिन मरीजों की संख्या बढने पर सरकार गंभीर बनी हुई है। अभी तक जिले में कोई मरीज नहीं मिला है। इसलिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोडना चाहता है। इसलिए अब लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं भरथना में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु बिना मास्क लगाये मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को मेडीकल स्टोर संचालक मनोज पोरवाल ने मास्क वितरित कर उन्हें बिना वजह सडकों पर न घूमने तथा ज्यादा से ज्यादा शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित किये।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…