जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर गांव के युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर वितरित की खाद्य सामग्री…
इटावा- बढ़पुरा कोरोना वायरस की मार से हमारा पूरा देश जूझ रहा है इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन बना हुआ है।
केंद्र एवं राज्य सरकार के कड़े निर्देश है कि जो जहां भी हैं वही रहें, सुरक्षित रहें।
वहीं इस लॉकडाउन के चलते जिले में जो दिहाड़ी,मजदूरी,लेबर वर्ग के लोग हैं उनमें भुखमरी के हालात बनते नजर आ रहे हैं हालांकि शासन प्रशासन इस वर्ग के लोगों के लिए भरसक प्रयासरत हैं।
मगर बावजूद इसके कुछ लोग सरकारी मदद से वंचित होते दिखाई दे रहे हैं।
वही विकासखंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत उदी के युवाओं ने ऐसे गरीब परिवारों को सहायता प्रदान करने की एक अनूठी पहल की मिसाल दी है।
जिसमें इन युवाओं ने ना तो किसी राजनीतिक पार्टी के नेता और ना ही किसी अमीर उद्योगपति की मदद ली है।
पहले इन युवाओं ने गांव के घर घर जाकर ऐसे 30 घरों को चिन्हित किया। तदुपरांत इन युवाओं ने आपस में स्वेच्छा से चंदा करके राशि को इकट्ठा किया। और इन गरीब परिवारों के लिए आटा दाल चावल से लेकर हर वह चीज जो एक परिवार को दैनिक जीवन में प्रयोग में लाई जाती है।
उक्त सामानों की किट तैयार की और इन युवाओं द्वारा ग्राम पंचायत उदी में 30 गरीब परिवारों को चिन्हित कर इस खाध्यान किट को पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वितरित कराया गया। इस गांव के युवाओं ने इस पहल के जरिए जिले में नहीं वरन् पूरे देश को यह संदेश दिया कि “बूंद बूंद इकट्ठा करके एक घड़े को भरा जा सकता है” जिसके बाद उस घड़े से आवश्यक लोगों की प्यास बुझाई जा सके।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…