लाॅक डाउन में सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का आह्वान किया…
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस की महामारी के चलते लाॅक डाउन में सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का आह्वान किया गया लेकिन जन-धन योजना के खातों में सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि को निकालने के लिए बैंकों के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी हैं। यह देख नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य और क्षेत्राधिकारी नगर मन्नीलाल गौड ने भारतीय स्टेट बैंक के बाहर पहुंचकर वहां भीड़ लगाए उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाया है।
रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर बैंक से रुपए निकालने के लिए लोगांे की लम्बी-लम्बी कतारें लगी थीं लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे सभी भीड़ लगाए हुए थे। जब इसकी जानकारी नगर मजिस्टेªेट अशोक कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी नगर मन्नीलाल गौड को हुई तो दोनों अधिकारी मौके पर जा धमके। उन्होंने वहां खड़ी महिलाओं और पुरुषों को समझाते हुए उनके बीच दूरी बनवाई और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। पैसे तो बैंक से कल भी निकल सकते हैं। जल्दबाजी करने की जरूरत नहंी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी में बचाव बेहद जरूरी है। इसका सभी लोग विशेष ध्यान रखें। दोनों अधिकारियों ने गली-मोहल्लों में दुकानें खोले और उन पर भीड़ लगवाये दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए दुकानें बंद करवाई हैं। श्याम नगर में सड़क के किनारे कई लोग दुकानें खोले बैठे थे उनकी दुकानें भी बंद करवाईं और हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…