प्रदेश सरकार ने सभी शहरों में 13 दिनों से कर्फ्यू लगा रखा है…
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी शहरों में 13 दिनों से कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बावजूद भी लोगों के घरों से बाहर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं।
कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए सोमवार दोपहर से थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने की टीम के साथ नगर की गलियों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की। दिन में हर चैराहे पर आने-जाने वालों को रोककर घर से निकलने की वजह पूछी। पुलिस की ओर से ड्रोन की मदद से सभी इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद नगर में कघ्र्फ्यू का असर दिखना शुरू हो गया है। पहले के मुकाबले अब लोग बेवजह घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। हालांकि नगर के कुछ लोग गलियों-मोहल्लों में अभी भी लापरवाही कर घर से बाहर निकल रहे हैं। दिन में सुरक्षा का घेरा और सख्त कर दिया गया। प्रत्येक सड़क पर पुलिस कर्मियों को लगाया गया, वह आने जाने वालों से जानकारी करने में लगे रहे। थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने बताया कि लाॅक डाउन उल्लंघन के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया व छः बाइकों का चालान किया गया।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…