कोरोना को हराने, पुलिस एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की ना करो अनदेखी…
कोरोना विरुद्ध जंग में हर व्यक्ति अपनी भूमिका अदा कर रहा है, चिकित्सक अपनी और से मरीजों का इलाज, वैज्ञानिक इस कीटाणु के खात्मे के लिए दवाई की खोज, सरकार सभी को इस बीमारी से बचाव के तरीके, समाजसेवी और सामाजिक संस्थाए मजबूर, जरूरतमंदों को सहायता, हर तरफ ,हर लोग इनसभी का सहयोग और प्रशंशा कर रहे है,
वही दूसरी तरफ हर सरकारी आदेश पर बिना कोई सवाल किये, उसे लागू करने के लिए अपने घर परिवार को छोड़, 12-12 घण्टे ड्यूटी करने वाले हर पुलिस कर्मी एवं अपने स्वतः की चिंता किये बगैर मरीज की हालत के बारे में जांच कर डॉक्टर को सही स्तिथि से अवगत कराने वाले पैरा मेडिकल कर्मी को सभी भूल जाते है,
पुलिस कर्मी जब घर से निकलते है, तभी से वे हर व्यक्ति को अपने घर मे रहने की हिदायत देते है, कभी कभी लोगो के हुजूम उनपर उल्टा प्रहार भी कर देती है, कही कही लोग उन्हें गाली गलौच भी देती है, परन्तु इस आपदा में हर पुलिसकर्मी बड़े ही धर्य से, संयम बरते हुए हर नागरिक की हिफाजत कर रहा है, जहां चिकित्सकों को स्वतः के सुरक्षा के लिए किट उपलब्ध है, ये पुलिसकर्मी बिना किसी आत्मसुरक्षा किट के भी सिर्फ मानवता के लिए दिन रात लगे है, वही हाल इन पैरा मेडिकल स्टाफ का भी है, वे भी दिनरात अपनी सुरक्षा की चिंता किये बगैर अपना मानवता धर्म निभा रहे है
आखिर क्यों, क्योकि ये लोग सर्फ और सिर्फ मानवता को देख रहे है, और इस समय इन्हें सिर्फ एक ही दुश्मन नजर आ रहा है, और वो है कोरोना , तो राष्ट्रीय गूंज की कार्यकर्ता पुली
सकर्मी संजू देवी अमित पाल सभी देशवाशियो से सिर्फ यही अपील करती है, की इस महाभयंकर बीमारी से अगर जितना है, तो सरकार द्वारा दिये गए हर सूचना का पालन करे, और पुलिस विभाग की सहायता करें, इस समय पुकिसकर्मी जो भी सकती बरत रहे है ये आवाम की भलाई एवं इंसानियत को बचाने के लिए ही है।
श्रीमती संजूदेवी अमित पाल (कार्यकर्ता राष्ट्रीय गूंज)
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…