प्रशासनिक अधिकारियों ने की सभी समाज के धर्मगुरूओं के साथ बैठक…

प्रशासनिक अधिकारियों ने की सभी समाज के धर्मगुरूओं के साथ बैठक…

इटावा- वैश्विक बीमारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है, के दृष्टिगत हमारे देश में 21 दिन का लाॅकडाउन इस महामारी के संकट से बचाने के लिए किया गया है। समाज के जिम्मेदार व जागरूक नागरिक होने के नाते आप सबकी जिम्मेदारी है कि लाॅकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने, शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए जनता को जागरूक करना होगा।
यह बात डीएम जेबी सिंह ने विकास भवन के आडीटोरियम हाल में सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं के साथ आयोजित बैठक कही। उन्होेंने कहा कि इस वैश्विक महामारी केे संक्रमण से बचाने में डाक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी अपनी जिन्दगी दांव पर लगाकर लोगो को इस संक्रमण से निजात दिलाने, समाज की सुरक्षा में लगे हुए है और रात दिन डियूटी कर रहे हैं। अनेक स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा भी बढ़चढकर सहयोग किया गया जा रहा है। उन्होने सभी सम्प्रदाय के लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आपके गली,मुहल्लें में कोई विदेशी या परदेशी व्यक्ति आये तो उसकी सूचना संबंधित संबंधित थाने व कंट्रोल रूम पर उपलब्ध कराये जिससे उनका परीक्षण कराया जा सके। उन्होंने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च में समूह में लोग कदापि इकटठा न होे यदि किसी में कोरोना के लक्षण दिखायी दे तो छिपाये नहीं, घबराये नहीं बल्कि अपना परीक्षण अवश्य करायें, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे। बैठक में एसएसपी आकाश तोमर, सीडीओ राजा गणपति आर, एडीएम जीपी श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, एसपी सिटी डा. रामयश सिंह, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, मौलाना तारिक शम्सी, सभासद शदर बाजपेयी, अनन्त अग्रवाल, सदाशिव श्रीवास्तव, विशाल जैन, धर्मेन्द्र जैन, जागेश्वर अग्रवाल, मौलाना वसीम कासमी, अनवारूल हसन जैदी, जाहिद हुसैन, डा. एम शोएब, मो. राशिद, अयूब अली, ओमनारायण वर्मा, आदित्य बाजपेयी, गोरखनाथ वर्मा, डा. आशीष दीक्षित, श्याम सिंह वर्मा, सुधीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नितेश प्रताप सिंह ब्यूरो इटावा…