सुबह से ही सब्जी वाले लगा ले रहे ठेले…
इटावा- लॉकडाउन के 11वें दिन आज लोगों को जरुरी सामान खरीदने के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक की छूट दी गई इसके विपरीत ठेले वाले व दुकानदार सुबह 6 बजे से ही दुकान खोल लेते है। जरुरी सामान वाले दुकानदार के अलावा अब तो सभी प्रकार की दुकानें शहर में खुल जाती है। पान की दुकान, जुते, मोबाइल रिचार्ज, दालमोठ, मिठाई, फूल की डलियां, दराती कढ़ैया, बिरयानी मीट बिकते देखा जा सकता है। इसी को देखते हुए सुबह सिंधी माक्रेट रोड पर सुशील द्बारा सिगरेट व मसाला आदि बेंचे जाने की सूचना अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही को मिली जिसके बाद मिलन सिरोही ने उसे पकड़कर हमराहियों के सहयोग से कोतवाली भेजा।
दुकानदार के पकड़े जाने से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद गाड़ीपुरा में बैंक सेवा केंद्र पर पैसे निकालने वालो की भीड़ की सूचना पर अपने हमराही रविन्द्र चौधरी व अमन के साथ पहुंचे मिलन सिरोही ने भीड़ को हटाया और सेवा केंद्र संचालक को सरकार के निर्देशानुसार खाता नम्बर के आधार पर दिन चयनित कर पैसे बटाने के निर्देश दिए। लगातार लॉकडाउन का उलंघन करने की शिकायतें आ रही है। कुछ लोग लॉकडाउन को अपने हित में न देखकर सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपा गया कदम मान रहे है। ऐसा मानने वालों में सबसे ज्यादा संख्या मुश्लिम समुदाय की है। इसी को देखते हुए अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही व समाजसेवी हाशिम कुरैशी ने गाड़ीपुरा व लालपुरा इलाके में घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया। चौकी इंचार्ज व समाजसेवी ने लोगों से बात करके उनको खतरनाक कोरोना वायरस के बारे बताया और उनको स्वास्थ के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों बताया कि लोग एक दूसरे से दूर रहकर और अपने घरों में रहकर ही इस बीमारी से बच सकते है। उन्होंने लोगो को जागरूक किया कि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नही है सावधानी ही इससे बचाव कर सकता है। लोगो ने दोनो लोगो की बातों को सुना और उस पर अमल करने का भरोसा दिया।
नितेश प्रताप सिंह ब्यूरो इटावा