राशन वितरण शिकायत पर एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने कोटेदारों पर की कार्यवाही….
छितौनी कोटेदार राशन की कालाबाजारी में एफ आई आर दर्ज……
मोहनलालगंज/ लखनऊ उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने फरियादियों के शिकायत पर कोटेदार के ख़िलाफ़ कालाबाजारी में लापरवाही बरतने पर की कार्यवाई जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा मोहनलालगंज के द्वारा छितौनी के कोटेदार के खिलाफ फरियादियों के शिकायत पर की कार्यवाही छितौनी सरकारी राशन की दुकान करौंदी में सम्बद्ध कर दिया छितौनी के कोटेदार के विरुद्ध एफ आई आर और कोटा निलंबन संतुष्टि कर दी गई है वही मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा कोरोना वायरस को लेकर पूरे एक्शन में है लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण भी कर रही हैं हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचे इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर चुकी हैं किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही को ना बर्दाश्त करते हुए तुरंत एक्शन ले रही है जिससे काम करने वाले अब तेजी पकड़ रहे हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…