कोरोना वायरस की वजह से बाहर से आये लोगो को प्राथमिक विद्यालय वीरपुर मे…

कोरोना वायरस की वजह से बाहर से आये लोगो को प्राथमिक विद्यालय वीरपुर मे…

बनाये गये क्वारेंटाईन होम में ठहराया गया है लेकिन उनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नही की गई…

फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:। कोरोना कोरोना वायरस की वजह से बाहर से आये लोगो को प्राथमिक विद्यालय वीरपुर मे बनाये गये क्वारेंटाईन होम में ठहराया गया है लेकिन उनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नही की गई वायरस की वजह से बाहर से आये लोगो को प्राथमिक विद्यालय वीरपुर मे बनाये गये क्वारेंटाईन होम में ठहराया गया है लेकिन उनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नही की गई।
दिल्ली, नोएडा आदि स्थानो पर रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले वीरपुर गाॅंव केे मेहनत मजदूरी करते है। यहां के अरविन्द परिवार सहित नोएडा में रहते थे वही धीरज कुमार, अनुज कुमार, शांति स्वरूप, आनंद, सत्यपाल, विक्की, मोहित, रवि, ममतेश, जयपाल, बलवीर सिंह, मुकेश, संकेत सिंह, शिवकुमार, विकास, आकाश आदि लोग बाहर से कोरोना वायरस की वजह से आए हुए है इनमें से 11 लोगो को प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में बनाए गये। क्वारेंटाईन होम में ठहराया गया। लेकिन ग्राम प्रधान ने इनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नही की है। बडे तो दूर बच्चे भी भूख से बिलबिला रहे है इन लोगो से कहा गया कि तुम्हारा चेकअप कराया जायेगा। आज तक 04 दिन का समय बीत गया लेकिन अभी तक इनका चेकअप भी नहीं कराया गया।गांव की आशा बहू ने इन लोगो से चेकअप कराने के नाम पर 500-500 सौ रूपये मांगे है। यहां ठहरे लोगो का कहना है कि इससे अच्छा तो यह था कि वह जहां थे वह बने रहते। भूख प्यास से जूझते तो कम से कम यह तो होता कि घर से बाहर है अब यहां पर आकर भी भूख प्यास से तडप रहे है उनके बच्चों को भी खाने पीने को कुछ नही मिल रहा है सभी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए जांच कराये जाने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…