कोविड-19 की महामारी में जिले की युवा शक्ति ने प्रशासन केे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने संकल्प ले लिया..

कोविड-19 की महामारी में जिले की युवा शक्ति ने प्रशासन केे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने संकल्प ले लिया..

प्रतिष्ठित सिटी अस्पताल की ओर से शुरू की गई मुहिम…

फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश: । कोविड-19 की महामारी में जिले की युवा शक्ति ने प्रशासन केे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने संकल्प ले लिया है। नगर के प्रतिष्ठित सिटी अस्पताल की ओर से शुरू की गई मुहिम के आज दूसरी दिन डा. पीयूष गंगवार के नेतृत्व में युवा भाजपा नेता शंकर ठाकुर, शक्ति ठाकुर, अनूप सिंह राठौर रच्छू व सुरजीत कटियार व अंकुर कटियार ने अपनी ताकत झोकते हुए ग्रामीण अंचलो मे लोगो की खीर पूडी वितरित की।
युवा समाजसेविया की यह टीम आज सुबह फतेहगढ स्थित बेघरो के लिये बने आश्रय गृह पहुंची जहां उन्होने लोगो को खीर पूडी वितरित की। इन युवा समाजसेवियों का यहां हौसला तब और बढा जब यहां के बुगुर्गो ने उनकी हौसला फजाई की। इसके बाद यह लोग सिविल लाइन इलाके में पहुंचे जहां जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। मुरहास व ग्रामीण अंचलो में राम नौवी केे अवसर पर कन्या भोज भी सम्पन्न कराया। ढूंढ ढूंढकर छोटी छोटी बच्चियांे को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की नेक सलाह देकर उन्हे खीर पूडी खिलाई। डा. पीयूष गंगवार ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में तो तमाम लोग है लेकिन ग्रामीण अंचलो में ज्यादा जरूरत है। वह लोग ऐसे स्थानो को चिन्हित कर रहे है जहां पर हर कोई आसानी से नही पहुंचता। शंकर ठाकुर ने कहा कि उन लोगो की ये मुहिम निरंतर चलती रहेगी। सभी लोग मिलकर इस महामारी का सामना करेगें।

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…