जिलाधिकारी द्वारा खोली गई फूड बैंक का असर दिखने लगा…
पहले ही दिन तमाम समाजसेवी संस्थाओं व समाज के दानवीरों ने पहुंचकर तमाम राशन दान किया…
फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:। जिलाधिकारी द्वारा खोली गई फूड बैंक का असर दिखने लगा है। पहले ही दिन तमाम समाजसेवी संस्थाओं व समाज के दानवीरों ने पहुंचकर तमाम राशन दान किया है।
डाॅ. सरीन मान्टसेंरी स्कूल फतेहगढ़ में खोली गई इस बैंक में पहुंच भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष विपिन मिश्रा और भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 50 किलो आटा, 50 किलो चावल, 50 किलो आलू, 20 किलो दाल, 10 किलो सरसों का तेल और 10 किलो चीनी दी है। श्री मिश्रा ने कहा कि जब तक संकट की घड़ी रहेगी तब तक वह और उनका संगठन इसी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन के साथ खड़ा नजर आएगा। इस मौके पर उनके साथ भगवती मानव कल्याण संगठन के अध्यक्ष शैलेश सिंह, शिव ओम दीक्षित, राजेश शाक्य, राजेश प्रताप, राजेन्द्र सिंह, रामशरण दुबे, राजेश मिश्रा, अंकित सिंह, उज्ज्वल शाक्य, शशि पाण्डे, अंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर बीएलएम हाॅस्पिटल फतेहगढ़ के संस्थापक डाॅ. विशाल अग्रवाल ने अपनी संस्था प्रेम आशा की ओर से एक कुन्तल आलू, दो कुन्तल चावल, डेढ़ कुन्तल आटा, 34 किलो सरसों का तेल और 30 किलो अरहर की दाल दान की है। उन्होंने अपील की है कि जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल में हम सभी को आगे बढ़कर आना चाहिए साथ ही लाॅक डाउन की वजह से आई इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक दान करें जिससे कि कोई भी भूखा न सोए। इस मौके पर उनके साथ कैप्टन सुरेश सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, तारिक नोमान बैंक, एलआईसी के निखिल सिंह और अर्जुन पाखरे मौजूद रहे।
उधर कायमगंज व्यापार मंडल ने भी 100 पैकेट राशन के तैयार किए जिनमें पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो अरहर की दाल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी, ढाई सौ ग्राम चाय, दो सौ ग्राम हल्दी का पैकेट, दो सौ ग्राम मिर्च का पैकेट रखा। उन्होंने इस सामग्री को एसडीएम कायमगंज को फूड बैंक के लिए मुहैया कराया।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…