कोरोना महामारी से देश के सभी “सिपाही” दिन-रात लड़ रहे हैं जंग…..
सांसद रवि किशन बोले- परिवार की परवाह न कर लोगों की सेवा में लगे सभी का दिल से आभार…
लखनऊ। कोरोना वायरस की लड़ाई से जंग लड़ रहे मरीजों की सेवा में लगे तथा गरीबों एवं जरुरतमंदों की मदद में आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे डाक्टरों, नर्सों,मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों, यातायात के सिपाहियों, एंबुलेंस चालकों को दिल से धन्यवाद देते हुए गोरखपुर के सांसद/अभिनेता रवि किशन ने कहा है कि इसी के साथ वे समाजसेवी संस्थाएं एवं उन सभी लोगों का भी मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं जो दिन दिन-रात गरीबों/जरुरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं, उन्हे भोजन करा रहे हैं।
उन्होने उन तमाम सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो अपना घर बार छोड़कर अपनी जान की परवाह ना कर देश की सेवा में लगे हुए हैं। उन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को जो देश हित में गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं। रवि किशन ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश व प्रदेश के जिम्मेदार पद पर आसीन अधिकारीगण और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका भी आभार व्यक्त किया।
मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,