मार्च माह में बेचे गये बीएस-4 वाहनों का 31 मार्च से पूर्व पंजीकरण सुनिश्चित करा लें वाहन स्वामी…

मार्च माह में बेचे गये बीएस-4 वाहनों का 31 मार्च से पूर्व पंजीकरण सुनिश्चित करा लें वाहन स्वामी…

पंजीयन हेतु 31 मार्च तक अवकाश दिवसों में भी खुलेगा कार्यालय-धीरज साहू…

लखनऊ: 17 मार्च। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त, श्री धीरज साहू ने कहा कि ऐसे वाहन स्वामी, जिन्होंने बीएस-4 मानक के वाहन क्रय किये हैं और अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन आगामी 31 मार्च से पूर्व सुनिश्चित करा लें।श्री साहू ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि 01 अप्रैल, 2020 से बीएस-4 मानक के किसी भी वाहन का विक्रय और पंजीयन अनुमन्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिये पंजीयन हेतु कार्यालय 31 मार्च तक अवकाश दिवसों में भी खुला रहेगा।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,