कोरोना का असर सराफा बाजार पर भी, सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट…

कोरोना का असर सराफा बाजार पर भी, सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट…

कोरोना के कहर सराफा बाजार भी दबाव में दिख रहा है। सोने की कीमत 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई है। इसी तरह चांदी में भारी गिरावट है। जानकारों के मुताबिक सोने—चांदी में अभी उतार—चढ़ाव बना रहेगा। इस लिए जो लोग सोने-चांदी में अभी इनवेस्ट करना चाहते है। वह लोग इस बारे में सोच सकते है।
भारतीय वायदा बाजार में अप्रैल गोल्ड फ्यूचर 40 हजार प्रति 10 ग्राम से नीचे चला गया है। हालांकि इसमें मंगलवार को थोड़ी मजबूती दिख रही है. कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की हाजिर कीमतों पर काफी दबाव है. सोमवार को हाजिर बाजार में सोना नवंबर के लेवल से करीब 5 फीसदी तक टूटकर 1,511.30 प्रति औंस तक पहुंच गया था.
भारतीय सराफा बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई। सोने का भाव भारतीय सराफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया। वहीं, चांदी लुढ़ककर 36,640 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मंगलवार को सुबह अप्रैल गोल्ड के सौदे 39,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुए। जानकारों का मानना है कि अभी कुछ समय के लिए सोने में उतार—चढ़ाव बना रह सकता है और 38,000 से 39,000 के बीच इसे सपोर्ट मिल सकता है।
जानकारों का मनना हैं कि कोरोना की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार हलकान हैं। इसकी वजह से सोने—चांदी पर भी दबाव बन रहा है। असल में कोरोना की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे में इन कीमती धातुओं के खरीदार भी कम हो रहे हैं। सराफा के वायदा सौदों में मार्जिन बढ़ाई जा रही है और गोल्ड ईटीएफ भी बिकवाली कर रहे हैं।
देश के सराफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव पिछले सप्ताह के 42,017 रुपये प्रति 10 ग्राम से 2,022 रुपये टूटकर 39,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी का भाव शुक्रवार के 43,085 रुपये प्रति किलो से 6,445 रुपये लुढ़ककर 36,640 रुपये प्रति किलो पर आ गया। हालांकि विदेशी बाजार में महंगी धातु में आई रिवकरी के बाद भारतीय वायदा बाजार में भी देर रात सोने-चांदी में थोड़ी रिकवरी दर्ज की गई।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,